उम्मीद सब्द का शाब्दिक अर्थ है आश्रित होना , आज के मुकाबले पहले लो एक-दूसरे पर आश्रित रहते है , लोग किसी न किसी वजह से उम्मीद लगाए रहते थे , धीरे -धीरे लोग उम्मीद तोड़ने लगाए जिस से उम्मीद करने वाले को बुरा महसूस होने लगा तो वो अपने सब्दो के माध्यम से उम्मीद के बारे में बोलने और लिखने लगा ऐसी प्रचलन में उम्मीद शायरी (Umeed shayari ) आई , आज के टाइम में उम्मीद पर हिंदी शायरियो (Umeed shayari in hindi)का अत्यधिक उपयोग होने लगा है ,
Hope Shayari : लोग इन शायरियो के माध्यम से एक दूसरे को जागरूक करते रहते है की किसी से उम्मीद न रखो शायरी के इस मार्ग को अपनाते हुए लोग उम्मीद न करने की सलाह देते है , कई लोगो ने उम्मीद को तोडा है इसी वजह से उम्मीद टूटना शायरी इन हिंदी अत्यधिक प्रचलन में आई है , जीवन में अक्सर लोग किसी न किसी इंसान पर आश्रित रहते है उनके लिए Umeed shayari on life लिखी जाती है , आज हम इस पेज पर आपके लिए लेकर आये है उम्मीद पर दो लाइन शायरी हिंदी (Umeed shayari in hindi for instagram ) हिंदी भाषा में जीने आप अपने इंस्टाग्राम स्टेटस पर लगा सकते है (dil na umeed to nahi shayari) ,
जैसे जैसे लोगो की नाइ सोच उजागर हुई वैसे - वैसे नई सोच नई उम्मीद शायरी भी लिखी जाने लगी है , म्मीद शायरी २ लाइन्स शायरी का चलन अब चार्म सिमा पर है , अगर आप भी उम्मीद की शायरी खोज रहे है तो आपको हमारे इस आर्टिकल में मिलेगी बेहतीन उम्मीद शायरी जैसे - उम्मीद Sad शायरी इन हिंदी, Umeed shayari in hindi text, उम्मीद दो लाइन , शायरी उम्मीद और दो लाइन हिंदी शायरी इत्यादि ||
Umeed Shayari in Hindi (उम्मीद शायरी हिंदी में)
उम्मीद लगा के देख लिया ,
दिल लगा के देख लिया |
तोड़ देते है पल भर में लोग ,
मेने सब को करीब से देख लिया ||
ummeed laga ke dekh liya ,
dil laga ke dekh liya |
tod dete hai pal bhar mein log ,
mene sab ko kareeb se dekh liya ||
Hope Shayari : हॉप शायरी
उम्मीद से बेहतर जीवन में कोई सहारा नहीं,
खुद पर विश्वास रख दूसरे का कोइ इशारा नहीं।
जितने का हौसला रख और आगे बढ़ता चल ,
इस दुनिया में तू अकेला हारा नहीं ||
अगर दिल में हो उम्मीदें,
तो रास्ते अपने - आप बन जाते हैं।
मुशिकलें हार जाती है जहाँ ,
वहां रास्ते खुद के बनाने पड़ते है ||
Umeed shayari on life : उम्मीद शायरी जीवन
राहों में कितनी भी अंधेरी रातें हो |
उम्मीद की लौ जलाए रखना,
सफ़र जितना मुश्किल होगा ,
मंजिल उतनी खास होगी ।
उम्मीदों को अपने दिल में जगह दो,
क्योंकि जीत हमेशा पास होती है।
किसी से उम्मीद न रखो शायरी : Kisi Se Ummid
किसी से उम्मीद मत रखना ,
खुद पर भरोसा रखें ||
kisee se ummeed mat rakhana ,
khud par bharosa rakhen ||
ना किसी से दिल ना उम्मीद लगानी है ,
खुद के रस्ते बनाने है खुद की मंजिल बनानी है ||
na kisee se dil na ummeed lagaanee hai ,
khud ke raste banaane hai khud kee manjil banaanee hai ||
उम्मीद टूटना शायरी इन हिंदी : Umeed Tutane Par Shayari
बिच दरिया में साथ छोड़ देते है लोग ,
उम्मीद को एक पल में तोड़ देते है लोग ||
bich dariya mein saath chhod dete hai log ,
ummeed ko ek pal mein tod dete hai log ||
दिल न उम्मीद तो नहीं : Dil na umeed to nahi shayari
Umeed shayari in hindi for instagram (उम्मीद पर स्टेटस)
नई सोच नई उम्मीद शायरी : New Think Hope Shayari
जीवन में नई सोच नए विचार लेकर आया हूँ ,
किसी से उम्मीद नहीं खुद के आविष्कार लेकर आया हु ||
jeevan mein naee soch nae vichaar lekar aaya hoon ,
kisee se ummeed nahin khud ke aavishkaar lekar aaya hu ||
shayari on ummeed (उम्मीद शायरी २ लाइन्स)
आश्रित मत होना किसी पर ,
विश्वास रखें खुद पर ||
aashrit mat hona kisee par ,
vishvaas rakhen khud par ||
उम्मीद रखनी छोड़ दी अब मेने ,
लोगो ने निराश बहुत कर दिया ||
ummeed rakhanee chhod dee ab mene ,
logo ne niraash bahut kar diya ||
Umeed shayari in hindi text
उम्मीदों का दामन थामे रखना,
जिंदगी से अँधियारा दूर होगा।
हर अंधेरी रात के बाद,
सूरज का चमकना भी तय है||
खुद पर भरोसा कर ,
कठिन परिश्रम कर |
मुश्किल आती जाती रहती है ,
अपने इरादों को कमज़ोर मत कर।|
koi umeed bar nahi aati shayari (उम्मीद Sad शायरी इन हिंदी)
उम्मीदें हैं तो रास्ते अनेक है ,
एक हासिल ना हुई तो क्या हुआ |
मंजिल एक नहीं अनेक है ||
हर सुबह एक नई उम्मीद आती है,
बीते हुए कल की सभी यादें मिटाती है।
जो लोग दिल से मेहनत करते हैं,
उनका किस्मत भी साथ निभाती है।|