Hindi shayari , Shayari In Hindi - हिंदी शायरी , हिंदी में शायरी | Khudkikalam

हिंदी शायरी ( Shayari In Hindi ) :  एक साहित्यिक कल और अभिव्यक्ति है जो हिंदी भाषा में लिखी जाती है , शायरी में भावनाओ , कलाओं , अनुभवों और कल्पनाओ को खूबशूरती के साथ प्रभाव शैली ढंग से प्रस्तुत किया जाता है , ये एक प्रकार की कविताओं का छोटा रूप होता है जो आमतौर पर रदीप , काफिया और मीटर पर आधारित होती है , शायरी का उदेश्य केवल मनोरंजन नहीं होता , शायरी भावनाओ को समझने , विचारो को बताने और दिल की गहराइयो को समझने समझने का स्त्रोत है , जीवन में शायरी एक कम सब्दो में बहुत कुछ बयान करने वाले सब्द और भाषा है , जो थोड़े से सब्दो में बहुत कुछ कहने का साधन बन जाती है , 

हिंदी शायरी ( Hindi Shayari ) : आमतौर पर कई विषयो पर लिखी जा सकती है जैसे , प्रेम पर हिंदी शायरी , दर्द पर हिंदी शायरी , दोस्ती पर शायरी , देशभक्ति पर शायरी , दो लाइन हिंदी शायरी इत्यादि प्रसिद्ध विषय है जिन पर आदिकाल से शायरिया लिखी जा रही है , आज हम इस हिंदी शायरी के प्याज पर लेकर आये है आपके लिए हिंदी की बेहतरीन शायरी ( Best Hindi Shayari ) जिन्हे आप पढ़कर अपनों के साथ साँझा कर सकते है | 

हिंदी शायरी लिस्ट : ( Hindi Shayari List )

निचे आपको टॉप हिंदी शायरी ( Top Hindi Shayari ) की लिस्ट मिलेगी जिस से आप अपनी मनपसंद शायरी श्रंखला चुन सकते है , 

Post a Comment

अपनी टिप्पणी यहां दर्ज करे ! धन्यवाद सौजन्य से - खुद की कलम