हिंदी शायरी लिस्ट : ( Hindi Shayari List )
Hindi shayari : हिंदी शायरी
दौलत है तो दोस्ती है ,
पैसा है तो मस्ती है ||
मोहब्बत से बढ़कर कोई इबादत नहीं होती,
और दिल की बात हर बार जुबां से नहीं होती।
दिल का दर्द तो कोई क्या समझेगा,
जो मुस्कुरा रहा है वो भी बिखर चुका होगा।
दुआ कबूल ना हो तो इंसान खफा होता है,
मगर भूल जाता है कि दुआ नहीं, नसीब अपना होता है।
Shayari In Hindi : शायरी हिंदी में
आँखों में आंसू तब आते हैं जब हम खुद को कमजोर पाते हैं,
पर ये वो आँसू होते हैं जो दिल की ताकत भी बढ़ाते हैं।
खामोशी से निभा लो हर रिश्ता इस ज़माने में,
लोग बोलने पर भी अक्सर गलत समझ जाते हैं।
किसी से नाराज़ होने का हक तब तक है,
जब तक आप उनसे प्यार करते हैं।
हर फूल अपनी खुशबू से महकता है,
और हर इंसान अपने कर्मों से चमकता है।
Best Hindi Shayari : बेहतरीन हिंदी शायरी
जिंदगी का सच है, हर मोड़ पर बदलाव,
और रिश्तों का सच है, हर पल का साथ।
इश्क करो तो मुस्कुराने की आदत डाल लो,
क्योंकि हर दर्द में सिर्फ आँसू नहीं होते।
दूरियाँ जब बढ़ती हैं तो रिश्ते सुकून देते हैं,
करीब आओ तो मोहब्बतें भी अक्सर दर्द देती हैं।
दिल से निकली बातों का असर होता है,
मुहब्बत का रिश्ता कुछ खास होता है।
Top Hindi Shayari : टॉप हिंदी शायरी
तू मिले या ना मिले ये मुकद्दर की बात है,
सुकून बहुत मिलता है तुझे अपना सोचकर।
तेरी मुस्कान से सुधर जाती है तबियत मेरी,
बताओ कौन सी दवा में इतना असर है।
तुमसे मिलकर अब हमें और कुछ नहीं चाहिए,
तुम ही हो मुकम्मल, बाकी तो ख्वाहिशें हैं।
New Hindi Shayari : नई हिंदी शायरी
कभी तो अपने दिल की बातों को कहोगे,
जिंदगी भर ना सही, किसी दिन तो मेरी सुनोगे।
हर एक शख्स की तकदीर में नहीं होती मोहब्बत,
ये वो फूल है जो हर बाग़ में नहीं खिलता।
हमसे मत पूछो मोहब्बत की हद क्या है,
तुम्हारा साथ मिलना ही जिंदगी की सबसे बड़ी हसरत है।
तू मिले या न मिले ये मुक़द्दर की बात है,
सुकून बहुत मिलता है तुझे अपना सोच कर।
Old Hindi Shayari : पुरानी हिंदी शायरी
दिल को बहलाने का ढूंढ लेते हैं बहाना,
हर बार इश्क़ का नाम नहीं होता।
इश्क़ में हर किसी को मुकाम नहीं मिलता,
दिल को दिल से जोड़ने का नाम मोहब्बत है।
मुस्कुराहटें छलकती हैं आँखों से यूँ ही,
कोई पल भर में ज़िन्दगी बना जाता है।
चाँदनी रातों में बातों का मज़ा कुछ और है,
तुम साथ हो तो सफ़र का मज़ा कुछ और है।
Behtarin Hindi Shayari : बेहतरीन हिंदी शायरी
ख़ुशी मिले तो समझ लेना दुआ का असर है,
ग़म मिले तो समझ लेना क़ुदरत का हुनर है।
"तेरी मोहब्बत से मिली है ये शोहरत हमें,
वरना दुनिया हमें पहचानती तक नहीं।"
"दिल से खेलना हमें आता नहीं,
इसलिए दिल किसी को अपना बनाते नहीं।"
"तुमसे मिले बिना ही इश्क हो गया,
लगता है दिल को पसंद तन्हाई हो गया।"
Gajab Hindi Shayari : गजब की हिंदी शायरी
"दूरियों से ही प्यार और बढ़ता है,
पास आने पर बस शक़ ही बढ़ता है।"
"चाँद के बिना अंधेरी है रात,
तेरे बिना अधूरी है मेरी ज़िन्दगी की बात।"