Dosti Shayari in Hindi - जिगरी दोस्त शायरी हिंदी दो लाइन फ्रेंड कोट्स

 Dosti Shayari : दोस्ती शायरी एक ऐसा साहित्यक स्त्रोत है इस से आप अपने मनोभाव को अपने दोस्त (मित्र ) के साथ साँझा कर सकते है , आज के जमाने में सच्ची दोस्ती मिल पाना मुश्किल है दोस्ती के नाम पर लोग धब्बा है , लेकिन कहीं न कहीं सच्ची दोस्ती आज भी जिन्दा है , आज भी लोग कृष्णा - सुदामा जैसी दोस्ती की मिशाल देते है , 

लिखीं दोस्ती का बखान कर पाना मुश्किल होता है , आपकी कितनी सच्ची और अच्छ दोस्ती है आप बता नहीं सकते लेकिन आपके भाव बता देते है , उन्ही भाव को सब्द देने के लिए हमने लिखी है दोस्ती पर हिंदी शायरी ( Dosti Shayari Hindi ) जो आपके मनोभाव को व्यक्त करेगी , आप अपने जिगरी दोस्त के लिए हमारी जिगरी दोस्त शायरी को पढ़ सकते है और अपनी सच्ची दोस्ती को शायरी के माध्यम से व्यक्त कर सकते है | 

सबको अपने बचप्पन के दोस्त याद आते है अगर आपको भी अपने पुराने दोस्त की याद आ रही है तो , हमारे द्वार लिखी गई पुराने दोस्त पर शायरी आप पढ़ कर अपने दोस्त को मिस कर सकते है , सबसे बेस्ट दोस्ती शायरी आपको इस वेबसाइट पर मिलेगी अगर दोस्त का जन्मदिन विस् करना चाहते है दो दोस्त के जन्मदिन की हिंदी शायरी उन्हें भेज सकते है | 

प्रसिद्ध दोस्ती शायरी विषय : Famous Friendship Shayari Topic : 

निचे दी गई शृंखला में आपको बेहतरी दोस्ती शायरी विषय अनुरूप मिलेगी आप अपने मनपसंद हिंदी दोस्ती शायरी (Hindi Dosti Shayari ) को पढ़ कर अपने दोस्त को भेज सकते है | 

Dosti Shayari in Hindi : दोस्ती शायरी हिंदी 

Dosti Shayari in Hindi : दोस्ती शायरी हिंदी



दोस्ती है तो जान है , 
दोस्ती है तो जहाँ है || 


दोस्त के बिना जीना दुस्वार है ,
दोस्त है तो ये संसार है || 

Friendship Shayari : फ्रेंड्शिप शायरी हिंदी 

फ्रेंड जरुरी है , 
ट्रेंड जरुरी है || 


फ्रेंड है तो ट्रेंड है , 
फ्रेड के बिना सब चेंज्ड है || 

Sachi Dosti Shayari : सच्ची दोस्ती शायरी 

दोस्ती सच्ची जरुरी है , 
दोस्ती पक्की जरुरी है || 


एक सच्ची दोस्ती , 
सो झूठे रिश्तो से बेहतर है || 



Majbut Dosti Shayari : मजबूत दोस्ती शायरी


कभी हंसाती है, कभी रुलाती है,
मिल जाए तो जिंदगी खूबसूरत बनाती है,
ये दोस्ती रिश्ता मजबूत बनती है ।



दोस्ती है तो मुस्कुराहट है।  

बिना दोस्ती के कोई न आहट है ||



मजबूत दोस्ती रख जीवन में ,

कच्छी दोस्ती कान भर्ती है ||



Jigari Dost Shayari : जिगरी दोस्त शायरी

Jigari Dost Shayari : जिगरी दोस्त शायरी




















हमारी यारी की दुनिया दीवानी है,
बिना दोस्ती के ये दुनिया बेगानी है || 



यारी वो नहीं जो कभी साथ देती है,
यारी वो है जो हर हाल में साथ रहती है।



जिगरी दोस्त जीवन में जरुरी है ,

बाकि झूठो से कोसों दुरी है ||



Best Dosti Shayari : सबसे बेस्ट दोस्ती शायरी

हंसी खुशी के हर पल में साथ रहेंगे,
मुस्कुराते रहें और एक-दूसरे का हाथ थामेंगे।



दोस्ती जीने का तरीका देती है , 

दोस्त जीने का हौसला देता है ||



Old Friend Shayari : पुराने दोस्त पर शायरी

Old Friend Shayari : पुराने दोस्त पर शायरी




















दिल का रिश्ता है दोस्तों से,

ये दोस्त जीता है दोस्ती से || 



पुराने दोस्त याद आते है ,

दोस्ती के वो लम्हे बहुत सताते है ||



दोस्ती पुरानी अच्छी थी ,

नये यार बड़े गद्दार है ||



दोस्ती शायरी ऐटिटूड : Dosti Shayari Attitude



Dosti Shayari 2 Line  दोस्ती शायरी दो लाइन हिंदी 

दिल का रिश्ता है दोस्तों से,

ये दोस्त जीता है दोस्ती से || 



तेरी दोस्ती की कसम, ये रिश्ता ना टूटे कभी,
निभानी है अंत तक ये हमारी दोस्ती न छूटे कभी || 




Post a Comment

अपनी टिप्पणी यहां दर्ज करे ! धन्यवाद सौजन्य से - खुद की कलम