Dosti Shayari in Hindi - जिगरी दोस्त शायरी हिंदी दो लाइन फ्रेंड कोट्स

 Dosti Shayari : दोस्ती शायरी एक ऐसा साहित्यक स्त्रोत है इस से आप अपने मनोभाव को अपने दोस्त (मित्र ) के साथ साँझा कर सकते है , आज के जमाने में सच्ची दोस्ती मिल पाना मुश्किल है दोस्ती के नाम पर लोग धब्बा है , लेकिन कहीं न कहीं सच्ची दोस्ती आज भी जिन्दा है , आज भी लोग कृष्णा - सुदामा जैसी दोस्ती की मिशाल देते है , 

लिखीं दोस्ती का बखान कर पाना मुश्किल होता है , आपकी कितनी सच्ची और अच्छ दोस्ती है आप बता नहीं सकते लेकिन आपके भाव बता देते है , उन्ही भाव को सब्द देने के लिए हमने लिखी है दोस्ती पर हिंदी शायरी ( Dosti Shayari Hindi ) जो आपके मनोभाव को व्यक्त करेगी , आप अपने जिगरी दोस्त के लिए हमारी जिगरी दोस्त शायरी को पढ़ सकते है और अपनी सच्ची दोस्ती को शायरी के माध्यम से व्यक्त कर सकते है | 

सबको अपने बचप्पन के दोस्त याद आते है अगर आपको भी अपने पुराने दोस्त की याद आ रही है तो , हमारे द्वार लिखी गई पुराने दोस्त पर शायरी आप पढ़ कर अपने दोस्त को मिस कर सकते है , सबसे बेस्ट दोस्ती शायरी आपको इस वेबसाइट पर मिलेगी अगर दोस्त का जन्मदिन विस् करना चाहते है दो दोस्त के जन्मदिन की हिंदी शायरी उन्हें भेज सकते है | 

प्रसिद्ध दोस्ती शायरी विषय : Famous Friendship Shayari Topic : 

निचे दी गई शृंखला में आपको बेहतरी दोस्ती शायरी विषय अनुरूप मिलेगी आप अपने मनपसंद हिंदी दोस्ती शायरी (Hindi Dosti Shayari ) को पढ़ कर अपने दोस्त को भेज सकते है | 

Dosti Shayari in Hindi : दोस्ती शायरी हिंदी 

Dosti Shayari in Hindi : दोस्ती शायरी हिंदी



दोस्ती है तो जान है , 
दोस्ती है तो जहाँ है || 


दोस्त के बिना जीना दुस्वार है ,
दोस्त है तो ये संसार है || 

Friendship Shayari : फ्रेंड्शिप शायरी हिंदी 

फ्रेंड जरुरी है , 
ट्रेंड जरुरी है || 


फ्रेंड है तो ट्रेंड है , 
फ्रेड के बिना सब चेंज्ड है || 

Sachi Dosti Shayari : सच्ची दोस्ती शायरी 

दोस्ती सच्ची जरुरी है , 
दोस्ती पक्की जरुरी है || 


एक सच्ची दोस्ती , 
सो झूठे रिश्तो से बेहतर है || 



Majbut Dosti Shayari : मजबूत दोस्ती शायरी


कभी हंसाती है, कभी रुलाती है,
मिल जाए तो जिंदगी खूबसूरत बनाती है,
ये दोस्ती रिश्ता मजबूत बनती है ।



दोस्ती है तो मुस्कुराहट है।  

बिना दोस्ती के कोई न आहट है ||



मजबूत दोस्ती रख जीवन में ,

कच्छी दोस्ती कान भर्ती है ||



Jigari Dost Shayari : जिगरी दोस्त शायरी

Jigari Dost Shayari : जिगरी दोस्त शायरी




















हमारी यारी की दुनिया दीवानी है,
बिना दोस्ती के ये दुनिया बेगानी है || 



यारी वो नहीं जो कभी साथ देती है,
यारी वो है जो हर हाल में साथ रहती है।



जिगरी दोस्त जीवन में जरुरी है ,

बाकि झूठो से कोसों दुरी है ||



Best Dosti Shayari : सबसे बेस्ट दोस्ती शायरी

हंसी खुशी के हर पल में साथ रहेंगे,
मुस्कुराते रहें और एक-दूसरे का हाथ थामेंगे।



दोस्ती जीने का तरीका देती है , 

दोस्त जीने का हौसला देता है ||



Old Friend Shayari : पुराने दोस्त पर शायरी

Old Friend Shayari : पुराने दोस्त पर शायरी




















दिल का रिश्ता है दोस्तों से,

ये दोस्त जीता है दोस्ती से || 



पुराने दोस्त याद आते है ,

दोस्ती के वो लम्हे बहुत सताते है ||



दोस्ती पुरानी अच्छी थी ,

नये यार बड़े गद्दार है ||



दोस्ती शायरी ऐटिटूड : Dosti Shayari Attitude



Dosti Shayari 2 Line  दोस्ती शायरी दो लाइन हिंदी 

दिल का रिश्ता है दोस्तों से,

ये दोस्त जीता है दोस्ती से || 



तेरी दोस्ती की कसम, ये रिश्ता ना टूटे कभी,
निभानी है अंत तक ये हमारी दोस्ती न छूटे कभी || 


jigri yaar shayari : जिगरी यार शायरी



निष्कर्ष

दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है जो खून से नहीं, दिल से जुड़ता है।
शब्दों में उसे बयां करना मुश्किल है, लेकिन शायरी उसी दिल की गहराई से निकलता एक एहसास है।

हमारे इस पेज पर आपने जो शायरियाँ पढ़ीं — वो सिर्फ़ अल्फ़ाज़ नहीं थे,
वो उन लम्हों की झलक थे जो आपने अपने दोस्तों के साथ जिए हैं।
हर मुस्कान, हर शिकवा, हर जज्बात — सब कुछ दोस्ती के रंग में रंगा है।

आख़िर में बस इतना ही कहेंगे:
अगर ज़िंदगी में कोई रिश्ता सच्चा हो —
तो वो एक सच्चा दोस्त ही है, जो हर मोड़ पर हमारे साथ खड़ा होता है।

दोस्ती जिंदाबाद – शायरी के साथ, एहसासों में हमेशा ज़िंदा! 🤝💖

अगर आपको हमारी ये यारी पर , ( मित्रता ) शायरी अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ साँझा जरूर करे , पर अधिक हिंदी शायरी २ लाइन पढ़ने के लिए हमसे जुड़े रहे हम आपके लिए भीं - भीं मुद्दों पर शायरी लेकर आएंगे 


Post a Comment

अपनी टिप्पणी यहां दर्ज करे ! धन्यवाद सौजन्य से - खुद की कलम