2025 में धनतेरस कब है जाने शुभ महूर्त सही दिन और तारीख ! Dhanteras 2025 me kab hai time and date
धनतेरस हिन्दू समुदाय का एक पवित्र त्यौहार है ! इस त्यौहार को धन त्रयोदशी और धन्वन्तरि जयंती के नाम से भी जाना जाता है. !
ये त्यौहार दीपावली से पहले मनाया जाता है इस दिन भगवान धन्वन्तरि की पूजा की जाती है , इस विशेष दिन को लोग नई वस्तुए खरीदना अत्यंत शुभ मानते है ! ये एक परम्परा चली आरही है ,
धनतेरस पर अत्यधिक ख़रीदे जाने वाली वस्तुए ! शुभ मने जाने वाली धातु !!
धनतेरस पर ज्यादा खरीदे जाने वाली वस्तुए निम्न है - जैसे माँ लक्ष्मी व गणेश की चांदी की प्रतिमा , सोने चांदी के आभूषण , बर्तन , ज्वेलरी , घर , गाड़ी , इत्यादि !
Dhanteras 2025 Date and Time ! धनतेरस समय और तारीख !
धनतेरस कार्तिक महीने की त्रियोदशी को मनाई जाती है ! इस साल यानी की 2025 में धनतेरस का त्यौहार 18 अक्टूबर 2025 को मनाया जाएगा. इस दिन वार शनिवार है.!
धनतेरस की पूजा विधि -
धनतेरस पूजा विधि के कुछ शास्त्रीय नियम आपके साथ साँझा कर रहे है जो निचे लिखित है !
* सबसे पहले सही समय और मुहूर्त का इंतजार करे ! भगवान धन्वंतरि की मूर्ति या चित्र को गंगा जल से साफ कर पवित्र स्थान पर रख देवे
* पूजा में बैठने वाला यजमान अपना मुँह पूर्व दिशा की और करे इस दिशा को शास्त्रों में शुभ मन गया है !
* मंत्र का उच्चारण करने से पहले तुलसी का सेवन करे !
* भगवन धन्वंतरि की मूर्ति पर पुष्प अर्पित करे !
* चांदी या किसी अन्य बर्तन से भगवान धन्वंतरि को खीर का भोग लगाए !
* गंगा जल के छिड़काव (आचमन ) से चारो दिशाए पवित्र करे !
* भगवन धन्वन्तरि को पान , लॉन्ग , सुपारी , शखपुष्पी इत्यादि चढ़ाये !
*पूजा के अंत में कपूर से आरती करे ! और पूजा को सम्पन करे !!
भगवान धन्वंतरि की पूजा और खरीदी के सुबह मुहूर्त 2025
धनतेरस 2025 का विस्तृत विवरण:
- तारीख: 18 अक्टूबर, शनिवार
- शुभ मुहूर्त (पूजा के लिए): शाम 7:16 बजे से रात 8:20 बजे तक
- महत्व: इस दिन भगवान धन्वंतरि की जयंती मनाई जाती है और नए समान जैसे सोना, चांदी आदि खरीदने की परंपरा है.
- त्योहार का महत्व: धनतेरस का पर्व दीपावली के पांच दिनों के उत्सव की शुरुआत करता है और घर में सुख-समृद्धि लाने के लिए मनाया जाता है.
नोट - आप हिंदी शायरी पढ़ना पसंद करते है तो आप हमारी त्यौहार की सुभकामना शायरी श्रेणी मेसे अपनी मानसन्द शायरी जैसे - दिवाली शायरी , गोवर्धन पूजा शायरी , दशहरा शायरी , भाई दूज शायरी इत्यादि पढ़ सकतेव है
निष्कर्ष :
आपको हमने ये 2025 की धनतेरस पूजा मुहूर्त हिन्दू पंचांग और कलेंडरों के आधार पर बिताया है , इसके आलावा हमारी टीम ने प्रसिद्ध शास्त्री और पंडित से खास बातचीत कर जानकारी ली है और आपको यहाँ बताया गया है , हो सकता है क्षेत्र विशेष में अलग - अलग समय पर पूजा को महत्व दिया जाये |