Republic Day Shayari in Hindi - 26 जनवरी पर शायरी 2 Line , गणतंत्र दिवस पर हिंदी शायरी

नमस्कार जय हिन्द , स्वागत है आपका गणतंत्रता दिवस शायरी के इस पेज पर , सबसे पहले आप सभी को इस गणतंत्रता दिवस के पवन पर्व की ढेरो शुभकामनाये , और वतन के सलामी की दुआ करते है , खुद की कलम की और से 26 जनवरी के इस उत्स्व पर आपको ढेरो गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं शायरी और देशभक्ति कविताये प्रेसित करते है , आप हमारे इस रिपब्लिक डे शायरी पेज (Republic Day Shayari) पर हिंदी भाषा में देशभक्ति शायरी  , देशभक्ति कविता , तिरंगा फोटो 26 जनवरी के लिए , और भी अधिक सहीदो को याद करने वाली शायरी कविता 26 जनवरी के लिए यहां से पढ़ सकते है , हमने कोशिश की है कुछ नई और अलग वतन प्रेम शायरी , या देश से प्रेम शायरी हिंदी भाषा में, हकीकत में आपको ये 26 जनवरी गणतंत्र दिवस Shayari पढ़कर खुद को भारतीय होने का गर्व महसूस होगा , 

Republic Day Wishes Shayari in Hindi : 26 जनवरी को अपनों को भेजें ये मैसेज, दें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं शायरी फोटो और वाट्सप स्टेटस हिंदी में

आशा करते है है आपको हमारे द्वारा लिखी गई रिपब्लिक डे शायरी दो लाइन (republic day shayari in hindi 2 line ) आपको पढ़कर अच्छी लेगी और आप इन देशभक्ति शायरी , स्टेटस को अपनों के साथ साँझा करेंगे , अपने वाट्सप स्टेटस पर 26 जनवरी तिरंगा फोटो लगाएंगे , तो पढ़ते रहे और भेजते रहे 26 जनवरी के डायलॉग शायरी 2 Line 2024  , धन्यवाद | 

26 जनवरी गणतंत्र दिवस Shayari : Republic Day Shayari in Hindi 

Republic Day Shayari in Hindi

ये तिरंगा आन  है , 

ये तिरंग अभिमान है |

26 जनवरी के डायलॉग शायरी 2 Line : 26 जनवरी शायरी इन हिंदी

26 जनवरी के डायलॉग शायरी 2 Line

और अधिक पढ़े - किसान पर शायरी

गणतंत्र दिवस की हार्दिक सुभकामनाये : 26 january in hindi wishes      

वतन वासियो चलो खुद को जगाते हैं,
अनुशासन का पाठ सबको पढ़ाते हैं।
गणतंत्र दिवस पर ये वादा है हमारा,
भारत को और अधिक सजाते है ।|


आज फिर से हमको तिरंगा लहराना है,
आज हम सभी को गणतंत्र दिवस मनाना है।
हम सब को मिलकर वादा करना है
इस देश को हमे आगे बढ़ाना है।| 

26 जनवरी पर शायरी 2024 2 Line : republic day shayari in hindi 2 line

वतन से है मोहब्बत, वतन पर है हमे नाज़,
दिल से कर रहे हम गणतंत्र दिवस का आगाज़।|


वीरों की शहादत की है ये कहानी ।
स्वतंतरा के किस्से सुनो उनकी जुबानी।

26 जनवरी देशभक्ति शायरी :  26 january desh bhakti shayari | 2 line

तिरंगा लहराकर करेंगे  जय -जय कार,

देश की शान में जीना मरना है बार-बार||


गणतंत्र दिवस पर करें हम संकल्प ,

भारत को बढ़ाने के होंगे कई विकल्प ||

गणतंत्र दिवस पर शायरी रेख़्ता : 26 जनवरी 2024 गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं Status


गणतंत्र दिवस पर हो जाएं सब तैयार,
आ रहा है भारत वासियो का त्यौहार ||


तिरंगे की शान को न कही  जाने देंगे,
देश की आन-बान को न कही खोने देंगे || 

जोश भर देने वाली देशभक्ति शायरी | 26 जनवरी : 26 january in hindi status

भारत के वीर सपूतो को नमन है , 

हमारे हीरो का किसी से कम है || 



आजादी के दीवाने विरले है , 

जो नहीं देश के काम का वो सब वेले है || 

26 जनवरी पर शायरी फोटो : 26 january Image



हमे वीरों की कुर्बानी याद दिलाता है,
जब हर साल गणतंत्र दिवस आता है ||

इश्क किया था देश से , 

आशिकी मौत  होगी || 



देशभक्ति का ये जज्बा,
हर भारतीय के दिल में जगाता है।


26 जनवरी मंच संचालन शायरी

मंचा पर उपस्तिथ सभी गणमान्य नागरिको को , 
गणतंत्र दिवस की ढेरों सुभ कामनाये || 



नमस्कार दोस्तों हमारे द्वारा लिखी गई Republic  Day Shayari In Hindi  पढ़ कर आपको अच्छा लगा होगा , आपकी देशभक्ति भावनाओ को ें शायरी और कविता के माध्यम से आप अपने चाहने वालों को ये देशभक्ति शायरी  लाइन भेज सकते हो , और अधिक गणतंत्र दिवस या 26 जनवरी की तिरंगे के साथ शायरी इमेज डाऊनलोड  करने के लिए हमारे इस पेज से जुड़े रहे , हम कोशिश करेंगे की आपको बेहतरीन से बेहतरीन हिंदी 26 जनवरी देशभक्ति लाइन आपको उपलबध करवाए , आप अपने वाट्सप स्टेटस देशभक्ति शायरी यहाँ से डावनलोड कर सकते है , धन्यवाद ! 

Post a Comment

अपनी टिप्पणी यहां दर्ज करे ! धन्यवाद सौजन्य से - खुद की कलम