हमारे बारे में ,
नमस्कार दोस्तों , khudkikalam.co.in में आपका स्वागत है , खुद की कलम एक परिवार है ! हम सभ के सहयोग से ये परिवार आज इस मुकाम पर पहुंचा है , आप सब के प्यार की बदौलत सोशल मिडिया पर एक प्रचलित मंच बन चूका है !
khudkikalam के बारे में
खुद की कलम एक शायरी मंच है , खुद की कलम का मकसद यही है की आप को नई-नई शायरी , कविता , गजल , नज्म , दोहे, हिंदी शायरी , उर्दू शायरी, लेटेस्ट शायरी , मोटिवेशन लाइन , मुहाबत शायरी, प्यार शायरी, इत्यादि उपलब्ध करवाना , खुद की कलम का पूरा कंटेंट लेख द्वारा लिखा गया होगा किसी भी प्रकार का कॉपी कंटेंट पब्लिश नहीं किया जायेगा !!
लेखक के बारे में ,
मुकेश पारीक इस वेबसाइट का संस्स्थापक और लेखक है , जो उत्तर- पशिचम में स्थित राजस्थान के चूरू जिले में स्थित पुनसिसर गांव के रहने वाले है , पारीक का बचपन से ही साहित्य और चित्रकारिता से लगाव रहा है ! पारीक की कई पुस्तके भी प्रकाशित हो चुकी है , जिसमे प्रसिद्ध पुस्तक उसकी यादें जिसे पाठको द्वारा अत्यधिक स्नेह मिला !
Facebook Instagram Twitter linkedin Website
ध्यनवाद !
उसकी यादें
ReplyDelete