Bhai Dooj Wishes In Hindi - भाई दूज शायरी ,

भाई दूज भाई - बहिन के प्यार का त्यौहार है , बाकि और त्योहारों की तरह भाई दूज भी बड़ा त्यौहार मान जाता है , दिवाली के दूसरे दिन भाई दूज मनाई जाती है , इस दिन बहिन अपने भाई को तिलक लगाकर उसकी आरती उतरती है और उसी लम्बी उम्र और भाई - बहिन के बिच बने प्यार की कामनाये करती है , 

इस दिन भाई बहिन को उपहार प्रदान करता है और एक दूसरे को मिठाईया खिलाकर इस का समापन करते है ,अगर  भाई दूज को आप आप भी सेलिब्रेट करना चाहते है , अपने भाई को देना चाहते है सुभकामनाये तो , हमरे द्वार लिखी गए भाई दूज सुभकामनाये सन्देश भेज कर अपने भाई को हैप्पी भाई दूज शायरी के माध्यम से बोल सकते है , हम इस पजे पर लेकर आये है भाई दूज शायरी हिंदी भाषा में ( Happy Bhai  Shayari In Hindi) , और भाई दूज सुभकामनाये (Happy Bhai Dooj Wishes In Hindi) जीने आप डोनलोड कर अपने वाट्सअप पर स्टेटस लगा सकते है , हमने खाश भाई दूज वाट्सअप स्टेटस और भाई दूज इंस्टाग्राम स्टेटस बनाये है आपके लिए |

Happy Bhai Wishes In Hindi : भाई दूज सुभकामनाये

Happy Bhai Wishes In Hindi : भाई दूज सुभकामनाये


















तू भाई मेरा न्यारा , 
तू है मेरी जान से प्यारा || 
हैप्पी भाई दूज।


भाई दूज त्यौहार है, खुशियों की बौछार है,
शुभ रहे भाई तेरा  हर दिन ,
झजकता है तेरा मेरा प्यार है ||
"हैप्पी भाई दूज मेरे भाई "

Bhai Dooj Shayari In Hindi : भाई दूज शायरी हिंदी भाषा में

Bhai Dooj Shayari In Hindi : भाई दूज शायरी हिंदी भाषा में
















मैं दुआ करती हूँ कि मेरा भाई सदा मुस्कुराए,
हर इच्छाएँ पूरी हों, मंजिल उसके कदमो में झुक जाये || 
"भाई दूज की शुभकामनाएं"



मेरे प्यारे भाई, तू हमेशा खिलखिलाए,
भाई दूज का ये खास दिन है,अनेको खुशिया लाये ||

भाई दूज के बधाई संदेश -Bhai Dooj Quotes in Hindi

भाई दूज के बधाई संदेश -Bhai Dooj Quotes in Hindi
















चंदन की खुशबू, और रेशम का हार है ,
सावन की सुगंध, और बारिश की फुहारहै |
दूज का त्यौहार लाया ख़ुशी की बहार है ,
मुबारक हो आपको भाई आज भाई दूज त्यौहार है || 


सूरज की तरह चमके मेरा भाई,
चाँद की तरह सदा मुस्कुराए मेरा भाई ,
मुसीबतें तुझ से दूर रहें मेरे भाई ,
भाई दूज पर यही दुआ है मेरी मेरे भाई ।|

Bhai dooj shayari 2025 in hindi text : भाई दूज शायरी हिंदी टेक्स्ट में 

Bhai dooj shayari in hindi text : भाई दूज शायरी हिंदी टेक्स्ट में
















तेरी हर मुश्किल मैं मेरा है साथ तेरा भाई  ,
जब तक जान है,है साथ मेरा - तेरा भाई ||


कठिनाई से वो दूर रहे,
कामयाबी उसके कदम चूमती रहे ,
मेरा भाई मेरे लिए बहुत खास है,
भाई दूज पर बस भाई पास रहे ।| 

Bhai Dooj Image : भाई दूज फोटो भाई 

Bhai dooj shayari in hindi text : भाई दूज शायरी हिंदी टेक्स्ट में

















आपको हमारी भाई दूज सुभकामनाये सन्देश और भाई दूज शायरी हिंदी भाषाई बढ़कर अच्छा लगा होगा।  शायद आपने हमारी भाई दूज दो लाइन शायरी अपने भाई को भेजी होगी , अगर आपका कोई सुझाव या शिकायत है तो हमे कमेंट सेक्सन में जरूर बताए , और अन्य हिंदी शायरी पढ़ने के लिए जैसे त्योहारों की हिंदी शायरी , जन्मदिन पर हिंदी शायरी तो  हम से जुड़े रहे |  


FAQS

Post a Comment

अपनी टिप्पणी यहां दर्ज करे ! धन्यवाद सौजन्य से - खुद की कलम