Death Shayari : Mout Shayari in Hindi - अचानक मौत पर शायरी

मौत एक ऐसा शब्द है इन सुनकर हर कोई एक मिंट के लिए में हो जाता है , किसी चाहते की मौत होने पर इंसान अपने सब्दो से कुछ बयान नहीं कर पता हैम बोलने की हिमत नहीं जुटा पता है , अक्सर लोगो को देखा है अपनों की मौत पर सतब्ध होते हुए , मन के भाव बहुत कुछ कहना कहते है लेकिन कह नहीं पाते है , आज हम इसी में को आवाज देने के लिए लेकर आये है मौत पर शायरी हिंदी में (Mout Shayari in Hindi) हमारी इन Death Shayari in Hindi ( डेथ शायरी हिंदी ) को आप पढ़कर अपने भावना अनुकूल मौत की शायरी को किसी अपने को भेज सकते है या मृत्यु पर शायरी को अपने वाट्सअप पर स्टेटस लगा सकते है | 

अचानक मौत होना आज आम बात होगी है हम अपने इर्द गिर्द देखते है अपनों की अचानक से मोत हो जाती है लेकिन हम कुछ कह नहीं पते है इस लिए हमने लिखी है अचानक मौत पर शायरी हिंदी भाषा में जिसे आप भेजकर किसी को घटना के बारे में बता सकते है , इंसान अपने दोस्त की मोत से बड़ा आहत होता है , वो हर रोज अपने दोस्त को यद् करता है दोस्त की याद में शायरी ढूंढता रहता है , लेकिन अब नहीं खोजना पड़ेगा आपको हम लेकर आये है दोस्त की मौत पर शायरी ( Dost Death Shayari ) जिन्हे आप अलविदा कहना चाहिए तो अलविदा मौत शायरी के माध्यम से बोल सकते है | 

जिन्दी और मोत के बिच के समय के लिए जिंदगी और मौत पर शायरी पढ़े और अहसास करे अंतिम क्षणों को यादगार बनाते हुए Sad मौत शायरी का सहारा ले | 

Death Shayari in Hindi : मौत शायरी हिंदी में 

Death Shayari in Hindi : मौत शायरी हिंदी में



















मौत को मशूका बनाया है , 
मोत को गले लगाया है || 


मृत्यु निश्चित है , 
फिर चिंता की बात की || 


निधन: होगया उसका , 
जो यहाँ धनवान था || 

Mout Shayari in Hindi : अचानक मौत पर शायरी

मौत मौका देती है , 
जिंदगी चौंका देती है || 

अचानक मौत होना , 
किसी रहस्य को बताती है || 


अचानक मरने वाला नहीं था | 
हमे छोड़क जाने वाला नहीं था || 

Alvida Mout Shayari : अलविदा मौत शायरी दो लाइन 

मौत के मुहाने खड़ा है , 
जिन्दिगी को दहाड़ा है || 


सजदा कर गया वो | 
जाते जाते अलविदा कह गया वो || 

Friend Death Shayari  : दोस्त की मौत पर शायरी

अलविदा मेरे दोस्त | 
अब विदा हो मेरे दोस्त || 


तू छोड़ गया मुझे दोस्त अकेला ,
सुना है तेरे बिन गांव का वो मेला || 


दोस्त तेरी याद में जिंदगी भर रोयेंगे , 
तेरी यादों को कभी न खोएंगे || 

Jindagi Or Mout Shayari : जिंदगी और मौत पर शायरी

जिंदगी और मौत के बिच हूँ ,
में हर चीज से निश्चिंत हु || 

जिंदगी का अंत मौत का आगाज है , 
मरना है सबको फिर जीवन का आगाज है || 

Maut shayari on life : जीवन पर मौत शायरी 


sad मौत शायरी

Post a Comment

अपनी टिप्पणी यहां दर्ज करे ! धन्यवाद सौजन्य से - खुद की कलम

Previous Post Next Post