मौत एक ऐसा शब्द है इन सुनकर हर कोई एक मिंट के लिए में हो जाता है , किसी चाहते की मौत होने पर इंसान अपने सब्दो से कुछ बयान नहीं कर पता हैम बोलने की हिमत नहीं जुटा पता है , अक्सर लोगो को देखा है अपनों की मौत पर सतब्ध होते हुए , मन के भाव बहुत कुछ कहना कहते है लेकिन कह नहीं पाते है , आज हम इसी में को आवाज देने के लिए लेकर आये है मौत पर शायरी हिंदी में (Mout Shayari in Hindi) हमारी इन Death Shayari in Hindi ( डेथ शायरी हिंदी ) को आप पढ़कर अपने भावना अनुकूल मौत की शायरी को किसी अपने को भेज सकते है या मृत्यु पर शायरी को अपने वाट्सअप पर स्टेटस लगा सकते है |
अचानक मौत होना आज आम बात होगी है हम अपने इर्द गिर्द देखते है अपनों की अचानक से मोत हो जाती है लेकिन हम कुछ कह नहीं पते है इस लिए हमने लिखी है अचानक मौत पर शायरी हिंदी भाषा में जिसे आप भेजकर किसी को घटना के बारे में बता सकते है , इंसान अपने दोस्त की मोत से बड़ा आहत होता है , वो हर रोज अपने दोस्त को यद् करता है दोस्त की याद में शायरी ढूंढता रहता है , लेकिन अब नहीं खोजना पड़ेगा आपको हम लेकर आये है दोस्त की मौत पर शायरी ( Dost Death Shayari ) जिन्हे आप अलविदा कहना चाहिए तो अलविदा मौत शायरी के माध्यम से बोल सकते है |
जिन्दी और मोत के बिच के समय के लिए जिंदगी और मौत पर शायरी पढ़े और अहसास करे अंतिम क्षणों को यादगार बनाते हुए Sad मौत शायरी का सहारा ले |