Ladai Shayari In Hindi - आर पार की लड़ाई शायरी

आज कल लोगो ने लड़ाई झगड़ा जीवन का एक हिस्सा मन लिया है , आये दिन लोग लड़ाई झगडे करते रहते है , हर एक छोटी - मोती बात बार लड़ाई दंगे और झगडे आम बात होगी है , लड़ाई चाहे किसी हो जैसे राजनीती में लड़ाई , धर्म पर लड़ाई , समुदाय की लड़ाई , किशन की लड़ाई जवान की लड़ाई , घर की लड़ाई और दुश्मन की लड़ाई हर तरफ लड़ाई के अलग - अलग मतलब और बहने बनाये रखते है लोग , 

आज हम इस आर्टिकल में Ladai Shayari in hindi (लड़ाई पर शायरी हिंदी ) भाषा  में लेकर आये है , शायद  आप की भी कसी न किसी से लड़ाई होगी , अगर आप से कोई झगड़ा करता है तो आपको कुछ बोलना नहीं है बिना बोले आप अपनी बातो को सही ढंग से और समझदारी से रख सकते है, हमारी झगड़ा शायरी ( Jhagda Shayari ) को भेजकर और अपने स्टेटस पर लगाकर , मूर्खो से बहस कर अपना वक्त खराब न करे , इसी लये हमने दी है आपके सब्दो को आवाज अभी डाउनलोड कीजिये किसी भी लड़ाई से सम्बन्धित लड़ाई शायरी दो लाइन ( Ladai Shayari 2 Line ) और भेजिए अपने प्रतिध्वंधी को , 

हमने निचे कुछ सामान्य झगड़ो से सम्बंधित हिंदी झगड़ा शायरी ( Hindi Jhagda Shaayri ) लिखी है जैसे  - आर पर की लड़ाई शायरी कई बार आपको ार पर की लड़ाई भी लड़नी होती है इस लिए ये ( Aarpar Ki Ldai Shayari ) आपका साथ देगी , कई बार अपने हक के लिए या अपने अस्तित्व के लिए लड़ाई करनी पड़ती है उस वक्त हमारी हक की लड़ाई शायरी और अस्तित्व की लड़ाई शायरी हिंदी भासी भेज कर अपनी तरफ की बातों को रख सकते है , ऐसी लड़ाई की श्रंखला में कई बार अपने मित्र (दोस्त ) से लड़ाई (झगड़ा) या अपने प्यार से लड़ाई  हो जाता है तब आप हमारी दोस्त से लड़ाई शायरी और प्यार में लड़ाई झगड़ा शायरी को पढ़कर अपने मन को सांत्वना दे सकते है , और अन्य दंगा शायरी हिंदी में पढ़े जैसे - Ladai shayari attitude , लड़ाई दंगा शायरी स्टेटस, लड़ाई झगड़े पर शायरी, जिंदगी की लड़ाई शायरी और प्यार में लड़ाई झगड़ा शायरी इत्यादि 

Ladai Shayari In Hindi : लड़ाई शायरी हिंदी में 

Ladai Shayari In Hindi : लड़ाई शायरी हिंदी में


















लड़ाई अपनों से नहीं लड़ी जाती | 
गैरो से दुहाई नहीं ली जाती || 

इतना सोंख है लड़ाई का तो मैदान में आओ | 
नहीं जिगरा तो आवाज बंद क्र घर चले जाओ || 

आर पार की लड़ाई शायरी : Aarpar Ldai Shayari 

आर पार की लड़ाई शायरी : Aarpar Ldai Shayari


















लडनी  है आर पार  की लड़ाई | 
सब तैयार रहो क्या लोग क्या लुगाई || 


लड़ाई ये आर - पार की है , 
ये तेरी मेरी नहीं हम सब की है || 


आर पार की लड़ाई में नतीजे नहीं देखे जाते | 
गार्डन कटे किसी की तो काटने दो दया दृस्टि से नहीं देखे जाते || 

हक की लड़ाई शायरी : Haq Ki Ladai Shayari In Hindi 

हक की लड़ाई शायरी : Haq Ki Ladai Shayari In Hindi

















हक़ की लड़ाई लड़ता हु | 
हक़ से जीतकर दिखाऊगा || 


हम को दंगाई थोड़ी है , 
हक की लड़ाई लड़ रहे है ,
हम को  दबंगई थोड़ी है || 


हक़ का है लेकर रहेंगे | 
भीख नहीं जो,  सर्मिन्दा होकर रहेंगे || 

अस्तित्व की लड़ाई शायरी : Aastitav Ki Ladai Shayari In Hindi 

अस्तित्व की लड़ाई शायरी : Aastitav Ki Ladai Shayari In Hindi


















अस्तित्व की लड़ाई है , 
जरूरत पड़ी तो अस्थिया बहा देंगे ||
 

अस्तित्व की लड़ाई में फायदा नहीं देखते , 
हर घर से क्रन्तिकारी निकलेगा , 
औरत आदमी का कायदा नहीं देखते || 


अस्तित्व पर आंच नहीं आने देंगे , 
मर मिट जायेंगे पर अस्तित्व को खरोंच नहीं आने देंगे || 

जिंदगी की लड़ाई शायरी : Life Ladai Shayari Hindi

जिंदगी से लड़ी है मेरी | 
कोशिश है जितने की मेरी || 


जीवन से लड़ा हुआ योद्धा , 
किसी भी राण में पराजित नहीं होता || 

जीवन रणभूमि है , 
जितने की कोशिश कर्मभूमि है || 


जिंदगी की लड़ाई में कई जित हासिल की है , 
हारकर भी कई राण मुलसीप की है || 

प्यार में लड़ाई झगड़ा शायरी : Pyar Me Ladai Shayari Hindi 

प्यार में लड़ाई हार क्या गया में , 
कमजोर समझकर दुत्कार गया वो || 


प्यार में लड़ाई झगड़ा आम है , 
 पर इस झगड़े में लोग खाश है || 

दोस्त से लड़ाई शायरी : Dosat Se Ladai Shayari 

दोस्ती निभाई है सिद्दत से मेने , 
झगड़ा भी ईमानदारी से निभाएंगे || 


दोस्ती में लड़ाई , वो किसी मित्राई ,
दोस्त के साथ दगाह , ये किसी चतुराई || 


दोस्त झगड़ा तुझे महंगा पड़ेगा , 
तेरे छुप्पे राज खोलना पड़ेगा || 


झगडे में दोस्त दोस्त नहीं दुसमन होता है , 
ऐसा कुछ मत बताओ की जिस से नुकसान होता है || 

लड़ाई दंगा शायरी स्टेटस  Danga Shayari Hindi 

देश में धर्म के नाम पर  क्या - क्या चल रह है , 
लड़ाई दंगा और कोई किसी को कोई किसी को  कुचल रहा है || 


लड़ाई दंगा करने वालो को न्योता नहीं दिया जायेगा  , 
हिंसक लोगो से समझौता नहीं किया जायेगा || 

धर्म पर लड़ाई शायरी हिंदी 

धर्म के नाम लड़ाई करते हो , 
क्यों मेरा खुदा तेरा राम करते हो || 


महजब के नाम दंगा करते हो , 
धर्म के नाम पर नागा करते हो || 


हर नकद पर मदिरा की दुकान लगाई है , 
मंदिर - मस्जिद के नाम पर जारी लड़ाई है ||
 

राजनीती पर लड़ाई शायरी हिंदी 

रानीति की लड़ाई है , 
रणनीति काम आई है || 


राजनीती की भयंकर लड़ाई है, 
नेताओ ने बड़ी भरी आग लगाई है || 

समुदाय लड़ाई शायरी हिंदी 

दो समुदायों की लड़ाई है , 
प्रसासन में बिच में टांग अड़ाई है || 


दो गुटों की लड़ाई में भाग नहीं लेना , 
जहाँ भलाई न हो वह साथ नहीं देना ||  

घर पर लड़ाई शायरी हिंदी 

किसी के घर की लड़ाई  सवालात नहीं  , 
खुद की उलझी पड़ी हो ,  तो वकालत नहीं || 


घर की लड़ाई में पराई पंचायत नहीं , 
दुश्मन से कोई अपणायत नहीं|| 

दुश्मन से लड़ाई शायरी हिंदी 



आपको हमारी ये लड़ाई पर हिंदी दो लाइन सायरी  पढ़कर अच्छा लगा होगा और अधिक हिंदी शायरी , दो लाइन शायरी इत्यादि पढ़ने के लिए khudkikalam से जुड़े रहे || 

Post a Comment

अपनी टिप्पणी यहां दर्ज करे ! धन्यवाद सौजन्य से - खुद की कलम

Previous Post Next Post