पैसा शायरी : Paisa Shayari
सब - कुछ पैसा है ,
बिना पैसे के सब एक जैसा है ||
पैसा वह कमाओ जहाँ इज्जत बनी रहे ,
इज़्ज़त का कोई मोल नहीं होता।|
Paisa Shayari attitude 2 Line : पैसा शायरी ऐटिटूड दो लाइन
पैसा हो न हो, इज़्ज़त जरुरी है
दौलत से नहीं, मुझ में दिल से अमीरी है |
पैसा कमाना कोई बड़ी बात नहीं,
पैसा संजोए रखना बड़ी बात है।"
पैसे का ऐटिटूड है ,
वार्ना दिमाग से रुढ़ है |
Paisa shayari on life : पैसे और जिंदगी शायरी
पैसा सब कुछ नहीं होता ,
ये कहने के लिए पैसा जरुरी है ||
जीवन जीने के लिए सांसे जरुरी है
संसार में रहने के लिए पैसे जरुरी है ||
Paisa shayari for girl : पैसा शायरी लड़की के लिए
पैसा उतना कमाओ जीवन खुशाल रहे ,
इतना मत भागो की खुद बे - हाल रहे ||
पैसा इंसान को गोल कर देता है ,
पैसा हो तो गूंगा भी बोल देता है |
पैसा है तो प्यार है ,
पैसा है तो दिलदार है ||
पैसा और रिश्ता शायरी Hindi 2 line : Paisa Or Rishta Shayari
दौलत का गुमान मत करो ,
गरीब का अपमान मत करो ||
पैसो से व्यापर ही ठीक है।
पैसे सो प्यार ठीक नहीं ||
पैसो पर टिकी है रिश्तों की डोर ,
जिनके पास पैसे है उनका है दौर ||
पैसा और दोस्ती शायरी : Paisa Or Dosti Shayari Hindi Me
बिना पैसो वाला मददगार होता है ,
पैसा बाजर में बिकने को त्यार होता है ||
पैसे से इंसान खुदगर्ज बनता है ,
पैसा हर दर्द की मर्ज बनता है ||
दौलत है तो दोस्ती है ,
पैसा है तो मस्ती है ||
पैसा है तो यार और यारी है ,
बिना पैसे के ये दुनिया न्यारी है ||
पैसा बोलता है शायरी : Paisa Bolta Hai Shayari
पैसा बोलता है ,
पैसा मोलता है |
जिनके पास नहीं उन्हें पूछो ,
पैसा तोलता है ||
तू नहीं ये तुझमें पैसा बोलता है ,
जैसा बाजार भाव भाव है , वैसा बोलता है |
बेईमानी की पहली सीढी ,
पैसा होता है