Money Shayari in Hindi For Girl & Boy - पैसा और रिस्ता शायरी Attitude 2 Line

पैसा है तो सब कुछ है , ये कहावत सही साबित होती है की पैसा है तो प्यार है , पैसा है तो रिस्तेदार है और पैसा है तो दोस्ती घर-परिवार है , सबकुछ पैसा कर के है।  बिना पैसे के जीवन शून्य है , आपने भी अनेको रिश्ते टूटते देखे होंगे बिना पैसे के और अनेको जुड़ते हुए पैसा कर के | 

जीवन में पेसो का महत्त्व समझे पैसा शायरियो के माध्यम से 


आज हम इस पेज पर लेकर आये है आपके लिए पैसा शायरी या पैसे पर शायरी हिंदी में (Paisa Shayari in Hindi ) , दौलत के बिना आज जहाँ में कुछ हासिल नहीं कर सकते है , और कई लोगो को पैसे का घमंड भी हो जाता है दो नो पहलु को मध्य नजर रखते हुए हमने पैसे का घमंड शायरी हिंदी ( paisa Ghamand Shayari In Hindi ) और बिना पैसे के शायरी (paise par Hindi  Shayari ) , लिखी है जो आपको जीवन में कहीं ना कही काम में आने वाली है , 

पैसा शायरी : Paisa Shayari

पैसा शायरी : Paisa Shayari



















सब - कुछ पैसा है , 

बिना पैसे के सब एक जैसा है || 



पैसा वह कमाओ जहाँ इज्जत बनी रहे ,
इज़्ज़त का कोई मोल नहीं होता।| 


Paisa Shayari attitude 2 Line : पैसा शायरी  ऐटिटूड दो लाइन 


पैसा हो न हो, इज़्ज़त जरुरी है
दौलत से नहीं, मुझ में दिल से अमीरी है  | 



पैसा कमाना कोई बड़ी बात नहीं,
पैसा संजोए रखना बड़ी बात है।"


पैसे का ऐटिटूड है , 

वार्ना दिमाग से रुढ़ है | 


Paisa shayari on life : पैसे और जिंदगी शायरी


पैसा सब कुछ नहीं होता , 

ये कहने के लिए पैसा जरुरी है ||



जीवन जीने के लिए सांसे जरुरी है 

संसार में रहने के लिए पैसे जरुरी है ||


Paisa shayari for girl : पैसा शायरी लड़की के लिए 

पैसा उतना कमाओ जीवन खुशाल रहे , 

इतना मत भागो की खुद बे - हाल रहे || 



पैसा इंसान को गोल कर देता है , 

पैसा हो तो  गूंगा भी बोल देता है |



पैसा है तो प्यार है , 

पैसा है तो दिलदार है || 


पैसा और रिश्ता शायरी Hindi 2 line  : Paisa Or Rishta Shayari 

दौलत का गुमान मत करो , 

गरीब का अपमान मत करो || 



पैसो से व्यापर ही ठीक है।  

पैसे सो प्यार ठीक नहीं ||



पैसो पर टिकी है रिश्तों की डोर ,

जिनके पास पैसे है उनका है दौर ||


पैसा और दोस्ती शायरी : Paisa Or Dosti Shayari Hindi Me 

बिना पैसो वाला मददगार होता है , 

पैसा बाजर में बिकने को त्यार होता है || 



पैसे से  इंसान खुदगर्ज बनता है , 

पैसा हर दर्द की मर्ज बनता है ||



दौलत है तो दोस्ती है , 

पैसा है तो मस्ती है || 



पैसा है तो यार और  यारी है , 

बिना पैसे के ये  दुनिया न्यारी है ||


पैसा बोलता है शायरी : Paisa Bolta Hai Shayari 

पैसा बोलता है , 

पैसा मोलता  है | 

जिनके पास नहीं उन्हें पूछो , 

पैसा तोलता है ||


पैसा शायरी attitude : money attitude shayari


तू नहीं ये तुझमें पैसा बोलता है , 

जैसा बाजार  भाव भाव है , वैसा बोलता है |


बेईमानी की पहली सीढी ,

पैसा होता है



आपको हमारी ये पैसो पर हिंदी शायरी ( दौलत पर शायरी हिंदी ) पढ़कर अच्छा लगा होगा , आप हमारी इन शायरियो को अपने दोस्तों , रिस्तेदारो को भेज सकते है , और अगर आप कोई सुझाव देना चाहते है तो , हमे कमेंट सेक्सन में जरूर बताइये और अन्य हिंदी शायरी , दो लाइन हिंदी शायरी , जन्मदिन पर हिंदी शायरी , त्योहारों पर हिंदी शायरी इत्यादि पढ़ने के लिए Khudkikalam से जुड़े रहे | 

Post a Comment

अपनी टिप्पणी यहां दर्ज करे ! धन्यवाद सौजन्य से - खुद की कलम

Previous Post Next Post