छांव और धुप दो विरोधाभाष स्तिथि है , आज हम इस आर्टिकल में पढ़ेंगे छाँव पर शायरी हिंदी भाषा में , तेज धुप में छाँव बहुत अच्छी लगती है , इसी लिए हमने लखी है बेहतरीन( ठंडी छाव पर हिंदी शायरी (Chhav Shayari Hindi ) , आप हमारी खाश दो लाइन छाँव शायरी को एक दूसरे को भेज सकते है और , छाँव शायरी अपने स्टेटस पर लगा सकते है |
Chhav shayari in Hindi ( छांव शायरी हिंदी में )
छांव में बैठने की तमन्ना सबको है ,
धूप में चलने का हौसला सबको नहीं ||
छांव देने का सामर्थ्य ऐसे ही नहीं होता है ,
सदियों से धुप में खड़ा रहना पड़ता है ।
Chhanw Shayari 2 Line ( छाँव शायरी दो लाइन हिंदी )
जिंदगी के सवार में धुप तेज होगी ,
किसी के लिए छाँव बनकर ठण्ड देना |
छांव भी उसकी चाहिए, जिसके पास वजूद हो,
वरना कई पेड़ सूखे पड़े हैं राहों में।
Thandi Chhanv Par Shayari - ( ठंडी छाँव पर शायरी )
छाँव वही देगा जो खुद हरा - भरा हो |
वारा राहों में सूखे रुख बहुत खड़े है ||
धूप में चलकर जो छांव तक पहुंचे हैं,
उन्हीं की दुआओं में असर होता है।