धुप स्वस्थय के लिए लाभदायक होती है , सर्दी में धुप सभी को पसंद होती है , गर्म चाय के साथ धुप सेकना सुकून देता है , इस सुकून को और महान बनाने के लिए हम लेकर आये है आपके लिए बेहतरीन धुप पर शायरी हिंदी में ( Dhoop Par Shayari in Hindi ) हमारी इन गुलाबी धुप शायरी दो लाइन को पढ़कर आपको अच्छा लगेगा |
सुबह की सुनहरी धुप का आन्दद लेते हुए हमारी इन सुनहरी धुप शायरी हिंदी भासी को पढ़ सकते है , और सुबह को सुकून देने वाली धुप का आनंद उठा सकते है , हमने खास लड़की के लिए धुप पर शायरी लिखी है ( Dhoop shayari love For Girl )
जिंदगी में जरुरी है शरीर में तपती का रहना चाहे वो सूरज की ताप्ती हो या जूनून की ताप्ती इस तपन को बरकरार रखना जीवन में जरुरी है , पढ़ते रहिये दो पहर की धुप पर हिंदी कविता
Dhoop shayari on life : धूप शायरी हिंदी में
एक को छड़कर दूसरे को चुनना है ,
वो हमारी बदनामी करते है जो हर एक को चूमते है ||
दीमक ठंडा रखो ,
शरीर में तासीर होना चाहिए ||
Dhoop shayari on life : सुनहरी धूप शायरी हिंदी में
धुप की तेज से कही गर्म खून है ,
जिंदगी जीने का मेरा अलग जूनून है ||
दूप शरीर को लोहा बना देती है,
काया में उत्तर जाये तो लहू बना देती है ||
Dhoop shayari love For Girl : गुलाबी धूप शायरी
ताप तासीर में रखो ,
आग से हाथ सेकने से कुछ नहीं होगा ||
उगते सूरज को सभी घूरते है ,
नजर उठाओ दो पहरि में तो जाने ||