2 Line Dard Shayari In Hindi - जिंदगी दर्द भरी शायरी

2 Line Dard Shayari In Hindi


इस हसीन हसींन जिंदगी में दर्द का भर जाना लाजमी है , जी हाँ दर्द जिंदगी का एक हिंसा है जो सहना पड़ता है , आज हम आपके उस दर्द को बयान करेंगे हमारी इन दर्द भरी दो लाइन शायरी (Dard Bhari 2 Line Shayari In Hindi )के माध्यम से , आपको हमारे इस पेज पर मिलेगी जिंदगी की दर्द भरी शायरी 2 लाइन हिंदी भाषा में जिन्हे आप अपनी जिंदगी से मिलान कर सकते है , 

दर्द जिंदगी का एक हिंसा है इस से निजात नहीं पाया जा सकता है , दर्द हर तरह का होता है , लेकिन हर दर्द का मलहम हम लेकर आये है आपके लिए चाहे दर्द जिंदगी का हो , या जीवन साथी का दर्द हो , पारिवारिक दर्द हो या शारीरिक दर्द हो , सब दर्दो की दवा है , हमारी ये दो लाइन दर्द भरी हिंदी शायरी ( Dard bhari shayari 2 line) जो आपके दर्द को बयान करने का काम करेगी , आपके दर्द को एक आवाज देगी , 

दर्द भरी शायरी का महत्त्व : 

खास रूप से लिखी गई हमारी ये लकड़ियों के लिए दर्द भरी शायरी की दो लाइन (Dard bhari shayari 2 line for girl) और लड़को की दर्द भरी जिनदगी 2 लाइन शायरी जो दोनों के अलग अलग दर्द को उजागर करती है , आप हमारी इन नई दुःख दर्द भरी शायरी do Line को पढ़कर अपने स्टोरी और स्टेटस पर लगा सकते है | 

निचे दी गई दो लाइन दर्द शायरी कलेक्शन को देखे और अपनी मनपसंद दर्द भरी शायरी को अपनों के साथ शेर करे हमारी खास शायरी दर्द भरी दो लाइन उर्दू  में और हिंदी भाषा में उपलब्ध है |

2 Line Dard Shayari In Hindi : दर्द भरी शायरी दो लाइन हिंदी 

2 Line Dard Shayari In Hindi : दर्द भरी शायरी दो लाइन हिंदी

















जिंदगी रहने के लिए सांसे ही नहीं ,
साहस भी जरूरी है ||


दर्द के सिवा कुछ न मिला , 

            गर- वो चली गई तो क्या गिला ||  

दर्द शायरी दो लाइन : Dard Shayari Do Line 

दर्द को पुकारा है ,

प्यार को नकारा है || 


टूटे दिल को क्या दवा है ,

ये दर्द किसी और को न मिले दुआ है ||


जिंदगी की दर्द भरी शायरी 2 Line : Life Dard Bhari Shayari 

जिंदगी की दर्द भरी शायरी 2 Line : Life Dard Bhari Shayari

















फांसी का कानून नहीं फंध बनाओ ,
आह्लान नहीं परत्यक्ष क्र के दिखाओ ||


जीवन में बहुत दर्द है , 

क्या करे साहब हम मर्द है || 


Dard Shayari Hindi 2 Line New : नई शायरी दर्द भरी दो लाइन 

छोड़ दिया जहाँ में अकेल मुँझ को , 

अब दर्द के सिवा बता क्या मिला तुझ को || 


आँखों में आंसू , दिल में दर्द लिए फिरता हु ,

में आवारा जहँ में प्यार लिए फुरता हु || 

Dard bhari shayari 2 line for girl : Dukh Bhari Do Line Shyari Hindi Me 

Dard bhari shayari 2 line for girl : Dukh Bhari Do Line Shyari Hindi Me














            मुद्द्तो से चली आ रही थी खामोश मोहबत , 
            इजहार हुआ तो मिंटो में बिखर है || 


यहाँ जो भल करता है , 

उसी के साथ बुरा होता है || 



मुझको उन्होंने ही गिराय है , 

जिनका में सहारा था || 

दर्द भरे स्टेटस 2 लाइन


मेरे अपनों का बड़ा हाथ है , 

मेरी बर्बादी देखने में || 



यहाँ नए लोगो की तलाश करते है , 

पुराने तो उन्हें लाश लगते है ||


दुःख दर्द भरी शायरी do Line : छोड़कर जाने वाली दर्द भरी शायरी 2 line

दुःख दर्द भरी शायरी do Line














             साथ देना है तो उसी वक्त दो , 
             कॅरियर बनने पर लाखो मिलेंगे || 


एक को छड़कर दूसरे को चुनना है , 

वो हमारी बदनामी करते है जो हर एक को चूमते है || 



दुःख दर्द भरी शायरी 2 लाइन : dukh Darad Bhari Shayari 2026


धोका अपनों से मिलता है , 

गेरो को मौका को देता है || 



अपनों से उम्मीद मत करना , 

गेरो से प्रीत मत रखें || 


लाख दर्द सही अपना तो दिल मुस्कराता है,
हमको तो जिंदगी में युहीं जीना आता है.



हम नही थकते ठोकरें दिल या पैरों पे खा,
अपना वक़्त अपनी मस्ती में चलता जाता है।



लहरें समंदर की हों या तूफान गर्दिश का,
हौसलों का कारवां अपनी मंजिल बनाता है।



कोई नही परवाह किसी नफ़ा नुकसान की,
यहाँ तो हारा हुआ पल भी कुछ सिखाता है।



असली खिलाड़ी ही वही है इस ज़माने में,
जो खुदको हर तरह के खेल में आजमाता है।



क्या करेगी गुमनामी शिकार मेरे वजूद का,
मेरा हर लम्हा तो अमन चाँद सा जगमगाता है।


अगर आपको हमारी ये दर्द भरी शायरी पढ़कर अच्छा लगा हो तो , हमारी ें सायरी पेज को शेर जरूर करे , और अधिक हिंदी शायरी . ग़ज़ल इत्यादि पढ़ने के लिए हम से जुड़े रहे हम आपके लिए लिखेंगे बेहतरीन दर्द , कष्ट , दुःख , पीड़ा पर संवधना से भरी बेहतरीन हिंदी Sardi par shayari in Hindi


Post a Comment

अपनी टिप्पणी यहां दर्ज करे ! धन्यवाद सौजन्य से - खुद की कलम

Previous Post Next Post