Ghamandi Par Shayari hi Hindi - अकड़ और घमंड शायरी हिंदी में

नमस्कार स्वागत है आपका हमारे इस घमंड पर हिंदी शायरी के पेज पर आपको इस पेज पर मिलेगी अकड़ और घमंड शायरी हिंदी भाषा में जिन्हे आप अपने घमंडी दोस्तों को भेज सकते है , 

आज कल दुनिया के लोगो में घमंड  बहुत जल्दी आती है , चाहे वो पैसे का घमंड हो या किसी कुर्सी का घमंड हो , या फिर किसी पद कृतिस्था का घमंड हो , इस घमंडी लोगो का घमंड तोड़ने के लिए हमने कास घमंडी हिंदी शायरी लिखी है जैसे कुर्सी का घमंड शायरी , दौलत का घमंड शायरी और अकड़ पर घमंड शायरी इत्यादि जिन्हे आप अपने वाट्सअप स्टेटस पर लगा सकते है | 

निचे हमने कुछ बेहतरीन घमंडी लोगो पर शायरी लाइन लिखी है , जो आपको पसंद आये उन्हें आप कसी घमंडी प्रकार के इंसान को भेज सकते  है और उसका घमंड तोड़ सकते है हमारी घमंड तोड़ने वाली शायरी की मदद से | 

Ghamandi Par Shayari hi Hindi : घमंड शायरी हिंदी में 

लोगो को दौलत और प्रसीदी पचती नहीं , 

घमड़ में लज्दी आते है || 


ये उनके बोल नहीं है ,

उनके सब्दो में पैसे का जोम है || 


अकड़ और घमंड शायरी 2 लाइन : 

पैसे आज है , कल नहीं , 

घमंड टूटे में पल नहीं || 


घमंड टूटेगा जरूर उनका ,

दिख रहा है नसे का शुरुर उनका ||


घमंड तोड़ने वाली शायरी

चार पैसे का होगये 

लोग अपनी ओकात भूल गए || 


उनका गुरुर भी तोड़ना है ,

पैसा सब कुछ नहीं होता पैसे से उनका मुँह तोडना है ||


कुर्सी का घमंड शायरी : Ghamandi Shayari

वो पैसे का गुरुर कर गए ,

हम उन से दुगुना दान कर गए || 


ये आवाज नहीं दौलत का सोर है ,

लोगो में कुछ नहीं , पैसे का जोर है ||


दौलत का घमंड शायरी : Paise ka ghamand Shayari

घमंड मत कर अपनी जवानी का , 

बुढ़ापा सह नहीं पायेगा बगानी का || 


घमंड ना कर कुर्सी का ,

यहाँ लोग तख्ता पलट देते है ||


Attitude घमंड तोड़ने वाली शायरी : 

तोड़ेंगे गुरुर उनका , 

जो खुद को बादशाह समझ बैठे || 



सत्ता की कुर्सी के लिए सर फुट गए , 

न जाने कितनो के दिल टूट गे || 

Post a Comment

अपनी टिप्पणी यहां दर्ज करे ! धन्यवाद सौजन्य से - खुद की कलम

Previous Post Next Post