गर्ल फ्रेंड बर्थडे शायरी इन हिंदी - Girl Friend Birthday Wishes, Shayari in Hindi
gf ko birthday wish kaise kare : जाने गर्लफ्रेंड को जन्मदिन कैसे मुबारक करे
Girlfriend Birthday Wishes in Hindi : गर्लफ्रेंड जन्मदिन शायरी हिंदी
चांदनी रात में जब ये फूल मुस्कुराते होंगे ,
तुम्हे देखकर सारे सितारे भी यूँ शरमाते होंगे ।
तू है मेरी ज़िंदगी की सबसे हसीन वजह जानेमन ,
तुम्हे देख न जाने कितने दिल मचलते होंगे ।
" Happy Birthday Patni "
चाँद को चांदनी से ,
सूरज को चकोर से है प्यार,
जन्मदिन मुबारक हो मेरे प्यार ।।
" Happy Birthday my Love *
Girlfriend Birthday Shayari in Hindi Text : गर्लफ्रेंड जन्मदिन शायरी टेक्स्ट हिंदी
ये दिन हर बार आये ,
खुशियों की बौछार लाये ,
जन्मदिन मुबारक हो मेरे यार ।।
" Happy Birthday Love *
खुशियों का कोई मोल नहीं ,
होठो पर तेरे सिवा कोई बोल नहीं ,
ये जन्मदिन तेरा खास है इसका कोई मोल नहीं ।।
" Happy Birthday Janeman *
Romantic Birthday Wishes for Girlfriend : रोमांटिक बर्थडे शायरी फॉर गर्लफ्रेंड
ये दिन हर बार आये ,
नुस्कुराहट चेहरे से न कभी जाये ,
बूमार्क हो ये शाम तुम्हे ,
नया सवेरा तेरे लिए नई सौगात लेकर आये ।।
" Happy Birthday My Life *
सुबह को शाम होने दे ,
ये पानी है इसे जाम होने दे ,
ऐसे मनाऊंगा जन्मदिन ये तेरा ,
सब सोचेंगे की ऐसा जन्म अबकि बार हमें दे ।।
" Happy Birthday Mere Pyar *
Heart Touching Birthday Wishes for Girlfriend : दिल को छू जाने वाली बर्थडे विसेज फॉर गर्लफ्रेंड
ये दिल ना माने मेरा ,
न जाने कब होगा अँधेरा ,
मुबारक हो तुम्हे , ये जन्मदिन तेरा ।।
" Happy Birthday Heart Beat *
दिल को दिलासा दिए बैठा हु ,
आजा जल्दी मेरी जान ,
तेरे लिए केक लिए बैठा ।।
" Happy Birthday My Heart *
2 Line Birthday Wishes Girlfriend : : दो लाइन जन्मदिन शायरी फॉर गर्लफ्रेंड
जन्मदिन हो खुसी से भरा मेरी जान ,
कैसे करू शुक्रिया में तेरा मेरे भगवान ।।
" Happy Birthday My Girlfriend *
जान है तू , तू ही जहाँ है ,
ये जन्मदिन तेरा कितना महान है ।।
" Happy Birthday My rani *
ये शाम कितनी सुहानी ,
जन्मदिन मुबारक हो मेरी रानी
" Happy Birthday My Queeni “Long Birthday Shayari for Girlfriend in Hindi : लॉन्ग बिर्थड़े शायरी हिंदी गर्लफ्रेंड के लिए
बहुत लम्बा वक्त गुजरा है ,
अब हर पल साथ निकालेंगे ,
जन्मदिन पर आज मेरे पास ,
फिर हर जन्म साथ निकलेंगे ।।
" Happy Birthday Babu *
लम्बा वक्त गुजर गया ,
ये लम्बी जुदाई आई है ,
इस जन्मदिन चली आजा ,
सब गीले सिखवे बैठी भुलाई है ।।
" Happy Birthday Babu miss You *
Happy Birthday Meri Jaan I love you : जन्मदिन मुबारक हो मेरी जान शायरी
मुबारक हो जन्मदिन मेरी जान ,
ये शाम सजी है सिर्फ तेरे नाम ।।
" wish you very happy birthday meri jan *
बार -बार ये जन्मदिन आये ,
तेरे दामन में खुशियाँ सजाये ।।
" wish you very happy birthday mere yar *
