क्या आप खोज रहे है , अपनी बहिन के लिए जन्म दिवसः की शायरी , तो आप सही जगह पहुंचे है , हम आपके लिए लेकर आये है सिस्टर शायरी कलेक्शन वो भी हिंदी भाषा में , sister birthday shayari in Hindi में डाउनलोड कर अपनी प्यारी बहिन को जन्म दिवस की ढेरों शुभ कामनाये दे सकते है , अपनी झगड़ालू बहिन के लिए जन्म दिन शायरी , प्यारी बहिन के लिए जन्म दिन शायरी , और पापा की पारी बर्थडे शायरी इत्यादि हमारे इस पेज से अपनी लड़ाई खोर बहिन को शेर कर सकते है , आप अपनी बहिन के जन्म दिन पर हमारी ये सिस्टर ब्रिथड़े शायरी हिंदी ( sister birthday shayari in Hindi ) में बहिन को भेज सकते है बहिन जन्म दिन शायरी इमेज को अपने स्टेटस पर लगा सकते है , इस से आप अपनी बहिन को जन्म दिन के अवसर पर अच्छी तरह से विश कर सकते है , भाई बहिन का प्यार बढ़ाने का ये सबसे अच्छा तरीका है , हमारी ये नई और सबसे अलग जन्म दिन शायरी फॉर बहन के लिए आपकी भीं को जन्म दिन विस् करने के लिए बहुमूल्य सिद्ध होगी ,
निचे सिस्टर जन्म दिन शायरी लिस्ट को पढ़े - Sister Birthday Shayari List in Hindi
हमारा रिस्ता है सबसे न्यारा ,
बहन मुबारक हो तुम्हे ये जन्मदिन तुम्हारा ||
भाई - बहिन का ये प्यार बना रहे हर हाल में ,
ये जन्म दिन तेरा मनाते रहे हर शाल में ||
बहन तेरे जन्मदिन पर ये दुआ है,
खुशियों से भरी रहे तेरी जिंदगी की राहें।
खुशियों की बरसात हो, गमों का कहीं नाम न हो,
ऐसी हर दुआ हम सदा तुझे देते हैं।
बहन को जन्मदिन की बधाई हिंदी में - Sister Birthday Wishes In Hindi
बहन के जन्मदिन के इस ख़ास दिन पर,
ये दिल से दुआ है खुदा से हमारी,
तू हमेशा मुस्कुराती रहे,
और खुशियों से भरी हो तेरी सारी राहें।
बहन तेरे जन्मदिन की बधाई हो,
खुशियों से भरी तेरी ये नयी सुबह हो।
दुआ है कि तेरी हर ख्वाहिश पूरी हो,
और तू हमेशा खुशियों में खोयी रहे।
हैप्पी बर्थडे बहन ||
Happy Birthday Shayari for Sister - सिस्टर बर्थडे शायरी इन हिंदी
बहन तेरे जन्मदिन पर ये ख़ास दुआ है मेरी ,
खुशियों से भरी रहे जिंदगी तेरी।
तू हमेशा हँसती रहे, तेरी मुस्कान कम न हो,
ऐसी हर दुआ हम सदा तुझे देते हैं की टीम खुश रहो ।
खुशियों की बरसात हो, गमों का कहीं नाम न हो,
तेरे जन्मदिन की बौछार हो, ये आपक दिन हर पल ख़ास हो।
बहन ये दुआ है मेरी तू हमेशा खुश और स्वस्थ रहे,
तेरी हर ख्वाहिश पूरी हो, और तू हमेशा मुस्कराए,
इस ख़ुशी के दिन पर ये दिल से दुआ है हमारी।
बहन के जन्मदिन की बधाई हो, ये ख़ुशीयों भरी रातें,
और तेरी जिंदगी हमेशा मस्ती में बिताए।