अपने तो अपने होते है , कुछ अपने सिर्फ सपने होते है , आज की इस मतलबी दुनिया में कुछ अपने होकर भी अपने नहीं हो पाते है , खेर छोडो उन अपनों को जो गैरो में गिने जाते है , आज हम लेकर आये है आपके लिए अपनों पर शायरी हिंदी भाषा में (Apno Par Shayari in Hindi ) , जिन्हे पढ़कर आप आप अपने स्टेटस और स्टोरी पर लगा सकते है , और अपनों के शायरी भेजकर अपना अपनापन जता सकते है ,
कुछ अपने जो अपने नहीं होते उनके लिए भी हमने दिखावे के रिश्ते शायरी या दिखावे का अपना पन शायरी दो लाइन हिंदी में लिखी है , आप उनको मेंशन कर सकते है , और उनको इस बात का अहसास दिला सकते है , हमने खास तरह से उन सच्चे रिस्तो के लिए लिखी है बेहतरीन अनमोल रिश्ते पर शायरी , सच्चे और अच्छे रिस्तो की शायरी को आप अपने परिवार , रिस्तेदार और सभी अपने करीबियों को भेज सकते है और Family Rishte Shayari भेज कर अपनी सभी रिस्तेदारी को अहसास दिला सकते है की उनके प्रति आपका क्या रवैया है ,
बिखरते इस समाज और रिश्तों को बचने के लिए प्र्यतन करना चाहिए , हमने रिस्तो को बचने की इस मुहीम को छेड़ा है आप भी हमारा साथ दीजिये अपने टूटे रस्तो को जोड़ने का काम करे हमारी इन बिखरते रिश्ते शायरी के माध्यम से , रिस्तो में एक ऊर्जा का होना जरुरी है उस ऊर्जा का सर्जन आप Motivation रिश्ते निभाने पर हिंदी शायरी के माद्यम से कर सकते है |
Apno Par Shayari in Hindi : (अपनों पर शायरी हिंदी में )
अपने तो अपने होते है ,
कुछ अपने सपने होते है ||
उन अपनों से अच्छे ,
तो वो कुछ गैर है ||
अपनों के बेष में ,
कुछ गैर छुपे है ||
दिखावे के रिश्ते शायरी : (Dikhave Ki Ristedari par Shayari)
रिश्तेदारो में इतनी कड़वाहट है ,
लगता है हम तरक्की की रह पर है ||
रिस्तो को बचना होगा ,
किसी एक को चुप रहना होगा ||
बिखर रहे है रिश्ते मेरे ,
बोल नहीं है सस्ते मेरे ||
निभाते है कइ दिखावे के रिश्ते ,
कई बार बचाय है मेने उन्हें बाजार में बिकते ||
अनमोल रिश्ते शायरी : ( Anmol Riste Par Shaayri )
रिस्तो की कीमत लगाते है लोग ,
रास नहीं आता उनको वो आग लगते है लोग ||
रिश्ते अनमोल होते है ,
अपनों का कोई मोल नहीं ||
उनका कोई मोल नहीं ,
वो रिश्ते है उनका कोई तोल नहीं ||
बिखरते रिश्ते शायरी : (Bikharte Riste Par Shayari )
कुछ अपने रोते है मुझ से ,
कुछ अपने छूटे है मुझ से ||
अपने तो अपने,
गेरो को भी सिकवा नहीं ||
मन लो उन रिश्ते दरों को ,
ख़ुशी में उनको जलना है ||
Family Rishte Shayari : फेमिली रिस्तेदारी शायरी
परिवार से बढ़कर कोई सम्पति नहीं ,
गेरे रूठे तो मुझे कोई आपत्ति नहीं ||
परिवार मेरे साथ खड़ा है ,
तुम्हारा लश्कर इस से बड़ा है क्या ||
Motivation रिश्ते निभाने पर शायरी : (Motivationa Shayari on Ristedari )
अपनों से नजदीगी है मेरी ,
गेरो से में मिलता नहीं ||
अपनों का साथ है ,
डरने की क्या बात है ||
Read More - Jeet Par Shayari in Hindi , Bewafa shayari 2 line In Hindi, Insaan Ki Aukat Par Shayari in Hindi , Halat Par Shayari in Hindi