जिंदगी में हर और जित दो हिसो में से जित एक हिस्सा है , जित सब को अच्छी लगती है हर कोई जित की दौड़ में अपने आपको आगे रखना चाहता है , इस जित के जश्न को दो गुना करने के लिए हम लेकर आये है जित पर शायरी हिंदी में ( Jeet Par Shayari in Hindi ) हमारे द्वारा लिखी गई जीत पर बधाई शायरी आपके जश्न में चार चाँद लगा देगी |
संघर्ष करते हुए विजय पाना एक सपना होता है , जब आप कठिन संघर्ष कर के सपलता पते है तो उस सफलता का मजा ही कुछ और है , आपकी इस विजयपताका के उपलक्ष पर हमने लिखी है संघर्ष और विजय शायरी जो आपके संघर्ष की अहमियत को समझा देगी आप अपनी विजय का जश्न जोरो से मना सकते है , हमारी ये खास जीत पर शायरी 2 लाइन हिंदी ( Jeet Par Do Line Hindi Shayari ) आपके उत्स्व को एक आकर्षक बिंदु बननाए में सहयोगी रहेगी ||
Jeet Par Shayari in Hindi
ये जित मेरी नहीं ,
ये जित हमारी है ||
जित का जश्न मनाना है ,
उनको हमारे बारे में बताना है ||
जित हमारी पक्की है ,
बस अहलान होना बाकि है ||
जीत पर शायरी 2 लाइन
हम मनाएंगे जश्न जित का ,
तूम दामन ना छोड़ना प्रीत का ||
ये उत्सव है जित का ,
कल तक कलंक था हर का ||
जित की बधाई हो ,
वह क्या बाजी लगाई हो ||
संघर्ष और विजय शायरी
अग्रिम बधाई जित की लाला ,
हम हार कर भी आग लगा दी लाला ||
जश्न में डूबा है सारा जहान ,
अपने नहीं पहुंचे वहां ||
आवाज दो उनको की हम जित गए ,
नकार दो उनको जो बीत गए ||
जीत पर बधाई शायरी
जब हम सत्ता में आएंगे ,
इंतजार करो तुन्हे नचाएंगे ||
राज हमारा होगा वहां ,
नाच तुम्हारा होगा वहां ||
हमको हार पसंद नहीं ,
जत हमसे छीन ले किसी में दम नहीं ||