Grandson Birthday Wishes | पोते के जन्मदिन पर शायरी हिंदी

दादा और पोता एक अच्छे दोस्त होते है , ददा जी के बुढ़ापे में समय बिताने का सबसे अच्छा साथी पोता ही होता है ,दादा अपने बेटे से कही अधिक अपने पोते से प्रेम करता है , और आज हम इसी प्रेम को उजागर करने के लिए आपके लिए लेकर आये है पोते के जन्मदिन पर बधाई सन्देश (Grandson Birthday Wishes In Hindi) और पोते के जन्मदिन पर शायरी हिंदी में वो भी दादा जी द्वारा पोते को बर्थडे पर सुभकामना देने केलिए , हमारी ये पोते के जन्मदिन की हिंदी शायरी पढ़कर आप अपने पोते के जन्मदिन पर उन्हें भेज सकते है , हमने खाश आपके पोते के लिए Grandson birthday shayari in hindi text लिखे है जो हिंदी भाषा में है , और दादा जी द्वारा मजाकिया अंदाज में पोते के बर्थडे पर Grandson birthday shayari in hindi funny भेजने का अवसर प्रदान किया गया है | 

Grandson Birthday Wishes In Hindi : पोते के जन्मदिन पर बधाई

Grandson Birthday Wishes In Hindi




















जन्मदिन मुबारक हो पोते , 

इस पीढ़ी को रखना संजोके 




प्यारे पोते

जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं!

तुम्हारी मुस्कान से हमारा घर रोशन हो जाता है।

भगवान इतनी तरकी दे की सारा जमाना खामोश हो जाता है ||


पोते के जन्मदिन पर शायरी हिंदी  : Birthday Shayari For Grandson In Hindi

नन्हे राजकुमार

तुम्हारे जीवन में हर दिन रंगों से भरा हो,

तुम्हारे हर सपने हमेशा पूरे हों।

जन्मदिन मुबारक हो मेरे लादले पोते !



मेरे शेर पोते
तुम हमारे जीवन का सबसे बड़ा खजाना हो।
तुम्हे खुश रखना है छाए चुकाना कोई भी हर्जाना हो ।
जन्मदिन की ढेर सारी बधाई पोते !


Grandson birthday shayari in hindi funny : पोते के जन्मदिन पर मजाकिया शायरी 

प्यारे चिराग मेरे घर के
मेरे घर के चिराग हो तुम , 

दादा के दिल के अनुराग हो तुम || 



चाँद सा पोता मेरा
तुम हमारे आँगन का चाँद हो लाला ।
तुम्हारा हर दिन खुशियों से भरा हो लाला ,
यही हमारी दिल जन्मदिन पर दुआ है लाला ।


Grandson Birthday Shayari in hindi text : पोते के जन्मदिन पर  हिंदी टेक्स्ट 


शरारती नन्हे बेटे
तुम्हारी हंसी सुनकर दिल खुश हो जाता है।
तुम्हारे जन्मदिन पर तुम्हें
ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद।


happy birthday wishes to my grandson : birthday wishes to grandson from grandmother


प्यारे नटखट पोता
तुम्हारे जैसे पोते पाकर खुश हु में
हमारी दुनिया और भी खास बन गई।
जन्मदिन की शुभकामनाएं।



आपको हमारी ये पोते के जन्मदीन की शायरी पढ़कर अच्छा लगा होगा और भी अधिक जन्मदिन हिंदी शायरी  जैसे - बेटी  के जन्मदिन पर शायरी , पोती के जन्मदिन पर शायरी , दादा जी के जन्मदिन पर शायरी और पिता के जन्म दिन की हिंदी शायरी  इत्यादि  पढ़ने के लिए हम से जुड़े | अगर आपको पढ़कर अच्छा लगा हो तो खुद की कलम को शेर करना न भूले 

Post a Comment

अपनी टिप्पणी यहां दर्ज करे ! धन्यवाद सौजन्य से - खुद की कलम