Chhath Puja Wishes - छठ पूजा शायरी हिंदी 2 line

छठ पूजा का त्यौहार हर वर्ष बड़े दम धाम से मनाया जाता है , इस दी छठी मैया की पूजा अर्चना की जाती है , छठ पजा पर्व के एक महीने पहले ही महिलाये तैयारियों में जुट जाती है ,  छट पूजा की बधाईया देने की परम्परा इस त्यौहार को ख़ास बना देती है , छठ पूजा के दिन लोग एक दूसरे को छठ पूजा बधाई सन्देश भेजते है , इस दिन छठ पूजा शायरी दो लाइन अपने सोशल मिडिया और पाटसप पर स्टेटस स्टोरी लगते है , 

अगर आप भी छठ पूजा के इस पवन पर्व पर अपनों को देने चाहते है बधाई तो हमारे द्वारा लखी गई छठ मैया शायरी , छठ पूजा हिंदी शायरी और छठ पूजा बधाई संदेस को भेज कर बधाई दे सकते है , अगर आप छठ पर शायरी वाली तस्वीरें भेजना चाहते हैं, तो यह लेख आपके काम आएगा , आज के इस आर्टिकल में आप कुछ मजेदार छठ पर  शायरी पढ़ पाएंगे और त्यौहार को अलग अंदाज में मना पाएंगे || 


छठ पूजा की शायरी : Chhath Puja Shayari in Hindi 


सूर्य देव को है नमन  हमारा,
देवी छठ का है  त्यौहार प्यारा |
जो दिल से करे पूजा-पाठ,
उसके जीवन में न हो अंधकार || 



छठ पूजा का ये पावन पर्व नजदीक है आया,
सूरज की रोशनी और खुशियों का है साया |
खुशियों से भर जाए आपका सब का ये जीवन,
दुआ है हमारी, छठी मईया का हो सदा आप पर साया| | 

भोजपुरी छठ पूजा की शायरी : Chhath Puja Bhojpuri Shayari 

गुंजे हैं हर ओर छठ के गीत,
सूर्य देव की महिमा से संवरें सभी के मीत।
खुशहाली और प्रेम की हो हर घर आँगन जगह,
छठ पूजा के त्यौहार पर हो सबके मीत  ।



सूर्य की किरणें, जल का हो किनारा,
छठी मईया का हो सदा ही सहारा |
सुख-समृद्धि अनेको आपके जीवन में आए,
छठ पूजा के इस पर्व पर आपको  हार्दिक शुभकामनाएं ||


छठ पूजा शायरी इन हिंदी 2 line

छठ पर्व का है यहाँ अद्भुत नजारा,
नदियों का किनारा और अर्घ्य का सहारा ||
सूर्य देवता का आशीर्वाद मिले सबको समान ,
खुशियों से भरा रहे हर दिन हमारा || 



छठ पूजा का अवसर है पावन,
सूर्य देव की पूजा से जीवन हो उज्ज्वल और मन भावन।
संकल्प से सिद्धि की ओर हम बढ़े,
छठी मईया का आशीर्वाद सदा हमारे संग खड़े।


छठ पूजा शायरी बिहारी 2024 : Chhath Pooja Bihari Shayari In HIndi

नदी के किनारे अर्घ्य देने का है ये त्यौहार,
छठ का पर्व लेकर आए खुशियों की बहार।
जो सच्चे मन से पूजा करते हैं,
उनके जीवन में कभी न आए दुश्वारियां।



छठ का पर्व है अनोखा और प्यारा,
सूर्य देव की पूजा से होता हर सपना साकार।
दिल से जो मांगे मुराद, हो जाती है पूरी,
छठी मईया का आशीर्वाद सदा रहे भारी।


Chhath Puja Quotes : Chhath Puja Status 

छठ पूजा का पर्व है खास,
हर ओर दिखे भक्तों का विश्वास।
सूर्य देवता से यही है प्रार्थना,
खुशहाली और शांति से भर जाए हर घर का आंगना।




आपको हमारी ये छठपूजा दो लाइन शायरी पढ़कर अच्छा लगा होगा , अगर आप कोई शिकायत या सुझाव देना चाहते है तो हमे कमेंट सेक्सन में जरूर बताये और अधिक हिंदी शायरी , पढ़ने के लिए हम से जुड़े रहे |

Post a Comment

अपनी टिप्पणी यहां दर्ज करे ! धन्यवाद सौजन्य से - खुद की कलम