हर वर्ष फरवरी का महीना आते ही प्रेमियों की धड़कने बढ़ने लगती है , वेलेंटाइन वीक (valentine week) की इस कतार में 8 फरवरी को प्रपोज डे (Propose Day)आता है , प्रपोज डे को हिंदी में रूपांतरण करे तो प्यार का इजहार करने का दिन माना जाता है , इस दिन खासकर प्रेमी इसी प्लानिंग में रहते है की वो कैसे अपने प्यार का इजहार करे दिल की बात को कैसे अपने प्रेमी को बोले , उनके मन में एक शंका रहती है , इसी के चलते वो इजहार को करने के तरीको की खोज में रहते है , ताकि वो अपने प्यार का इजहार कर सके ,
अगर आप भी प्रपोज दे पर अपने साथी को प्रपोज करना कहते है , लेकिन कर नहीं पा रहे है तो , चिंता की कोई बात नहीं , हम लेकर आये है आपके लिए प्रपोज डे पर हिंदी शायरी (Propose Day Shayari in Hindi) हमारी इन Happy Propose Day Shayari के माध्यम से आप अपने दिल की बात अपने प्रेमिका या प्रेमी को बोल सकते है , उन्हें इस खास दिन पर प्रपोज कर सकते है , हमारी ये हैप्पी प्रपोज डे दो लाइन शायरी आपके शब्दो को आपके प्यार तक पहुंचने का बेहतरीन साधन बन सकती है ,
करे अपने लव का इजहार कुछ बेहतरीन ढंग से खुद की कलम की नई और रोमांटिक प्रपोज डे शायरी (romantic propose day quotes) के साथ , हमारे द्वारा लिखी गई खास प्रपोज डे शायरी फॉर गर्लफ्रेंड व् बॉयफ्रेंड जो आपके प्यार के इजहार का अच्छा समाधान है इसके आलावा हमने लिखी है पति और पत्नी के लिए प्रपोज डे पर शायरी , लड़कों और लड़कियों को प्रपोज करने वाली शायरी वो भी आपकी अपनी हिंदी भाषा में तो पढ़े हमारी बेस्ट दोस्ती प्रपोजल शायरी और करे अपने प्यार को प्रपोज |
Happy Propose Day Shayari in Hindi : प्रपोज डे पर हिंदी शायरी
कैसे बताऊ दिल की बात तुझको ,
कितनी प्यारी लगती है तू मुझको ||
“Happy Propose Day My Love”
जीवन का सर हो तुम मेरे ,
तू बता में क्या लगता हु तेरे ||
“Happy Propose Day Dear”
Propose Day Shayari 2 line : प्रपोज डे शायरी दो लाइन
कैसे करू इजहार ए - इश्क ,
डर लगता है , कैसे लू ये रिस्क ||
“Happy Propose Day Friend”
तुम मेरे जीवन हो
तुम मेरी जान हो ,
तुम ही मेरी मंजिल।
तुम ही मेरी आन हो ||
“प्रपोज डे की शुभकामनाएं”
Propose day shayari for husband : पति के लिए प्रपोज डे पर शायरी
सपनो में मेरे आना ,
मुझे गले लगाना ||
“हैप्पी प्रपोज डे 2024”
मेने किये है वादे तुम से ,
न होगे कभी जुदा तुम से ||
“Happy Propose Day 2024”
Propose day shayari for girlfriend : प्रपोज डे शायरी फॉर गर्लफ्रेंड इन हिंदी
तुम्हे देकर कर मेरा दिल मचल गया ,
क्या करू गुलाब का फूल लेकर फिसल गया ||
““हैप्पी प्रपोज डे”
तुम्हे देखकर सुकून मिलता है ,
साथ तेरे हो जाऊ तो जूनून मिलता है ||
लड़कियों को प्रपोज करने वाली शायरी : लड़कों को प्रपोज करने वाली शायरी
जीवन भर रहेगा ये रिश्ता हमार ,
जब तक सांसो पर जोर रहेगा हमारा ||
इस दिन का बे सबरी से इंतजार था ,
मुझे जब करना प्यार का इजहार था ||
आप भी इन प्रपोज डे संदेशों और शायरी को भेजकर अपने प्यार का इजहार करें। अगर इस आर्टिकल पढ़कर कोई सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। अगर आपको यह शायरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य शायरी और स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें खुद की कलम ( Khud Ki Kalam ) से।
Read More - happy valentine day hindi shayari , Happy Rose Day Shayari in Hindi